रविवार, 12 अगस्त 2012

जीवन के उत्तरार्द्ध की जटिलता


सावन की सप्तमी पर हमारे गांव में बाबा रैनाथब्रह्म महाराज के स्थान पर सत्यनारायण भगवान की कथा की जाती हैं जिसमें सभी लोग श्रद्धापूर्वक कथा श्रवण करते हैं तथा समापन पर सामूहिक भोज का आयोजन होता है । इस पूजा पर परोसी जाने वाली खीर मुझे अपने बचपन की याद ताजा कर देती है ।
गांव के सभी लोगों का श्रद्धापूर्वक इसमें भाग लेना कितना आह्लादक होता है । इसमें कितनी सामाजिकता होती है । यह बात केवल गांव का व्यक्ति ही बता सकता है । जबसे नौकरी करने लगा तबसे इस सामाजिकता और सामूहिकता की बात इतिहास की बात ही बनकर रह गई । हां एक बात है कि मन की बात अपने आत्मीयजन से जो बहूत दूर है से फ़ोन पर करके मन को दिलासा दिला लेता है ।
इसी बीच एक बात और अब मन को सालने लग रही है । वह यह है कि शरीर और स्वास्थ्य के कमजोर पडने से निराशा के भाव मन में अपना स्थान बनाने लगे हैं । मुझे व्यक्तिगत रुप से परिवार तथा परिचितों के कष्टकर समाचार से ज्यादा ही व्यथित होने का अहसास हो रहा है । इस सबमें जो मुझे और ज्यादा साल रही है वह है कि जीवन की क्षणभंगुरता का अहसास ज्यादा करीब से होने लग रहा है ।
आज तक मैंने जो पुस्तकों में पढा वही सब अपने जीवन में घटित होते देखना कभी-कभी बहुत काल्पनिक सा लगता है । परन्तु दूसरे क्षण ही जीवन की कठोरता का अहसास कराती हुई बहुत सजीव सी लगती है । क्या यही जीवन है । जिसको जीवन में बहुत महत्त्व दिया गया वही जब जीवन के लिये कोइ मायने नहीं रखे तो इसे क्या कहेंगे । जीवन के उत्तरार्द्ध में यह सब कुछ सच साबित होते देखने से जीवन में संचित सारे मूल्य एवम संस्कार शून्य प्रतीत होने लगते हैं ।
यहां मैं धन या मुद्रा के महत्त्व को रेखांकित करना चाहूंगा कि कैसे धन परस्पर के संबंधों को प्रभावित कर रहा है । विचित्र बात यह है कि कोई भी व्यक्ति इस बात पर ज्यादा मुखर होना नहीं चाहता है ।

शनिवार, 4 अगस्त 2012

भावनाओं का अतिरेक

 आज बहुत दिनों के बाद मैं पुनः अपने गांव के ब्लोग्ग पर लिखने के लिये समय निकाल पा सका हूं । अनेक अवसरों पर मुझे गांव बहुत महत्त्वपूर्ण लगता है । लेकिन कुछ वास्तविक अवसरों पर जब वित्तीय जरुरतें भावनाओं पर भारी पडती हैं तब नौकरी और धन गांव की याद को गौण कर देती हैं ।
विभिन्न अवसरों पर जैसे बीमारी, शिक्षा आदि की जरुरतें पूरी करने के लिये धन कितना महत्त्वपूर्ण होता है इसका बखान करने की जरुरत मैं महसूस नहीं करता हूं ।
क्या उपरोक्त परिस्थितियों में कोई मुझे मार्गदर्शन कर सकता है कि गांव की याद के उपर जीवन की मूलभूत आवश्यकता से जुडी बातें क्यों इतना महत्त्वपूर्ण हो जाती है कि हमें बचपन की सबसे महत्त्वपूर्ण याद से समझौता करने में हिचक नहीं होती है ।
मैंने बहुत लोगों को देखा है जो गांव की याद करते-करते अपने बुढापे को गांव से बहुत दूर बिताते हैं तथा अपना अन्तिम सांस उसी अधूरी अतृप्त अवस्था में लेकर महाप्रयाण कर जाते हैं । 

रविवार, 4 मार्च 2012

होली

वैसे तो होली का नाम याद आ जाने मात्र से मन पर एक अलग ही नशा का एहसास होने लगता है परन्तु मुझे अपने गाँव की होली का त्यौहार अनेक सालों तक दूर रहने के कारण कुछ ज्यादा ही टीसता है। परन्तु क्या  कर सकते हैं। जीवन की अपनी सीमायें होती हैं। गाँव में घूम-घूम कर सबके दरवाजे तक जाना  और सबके घर पर होली गाया जाना बहुत अच्छा लगता था। निश्चित रूप से कस्बाई और शहरी जीवन में वह बात नहीं होती है। प्रथमतः तो यह कि किसी को इस बात से ज्यादा मतलब नहीं होता है कि कोई होली पर उसके घर क्यों नहीं आया। जबकि गाँव में इस बाबत झूठ नहीं चल सकती है। किसी न किसी स्रोत से पता चल ही जाता है कि फलां दोस्त या सम्बन्धी या पारिवारिक व्यक्ति इस कारण से होली पर नहीं आया जो बहुत ही अन्यथा लगने वाली बात होती है। क्या शहरी जीवन में इस बात को कोई महत्व देगा। साथ ही अगर किसी तकलीफ से कोई नहीं आया तो तुरंत उसके बारे में जानकारी कर अपेक्षित सहयोग के साथ उसे हिम्मत बढाने वाला व्यवहार अपनाया जाता। आज होली  की  याद गाँव से दूर रहकर ज्यादा आती है। निश्चित रूप से अब गाँव में भी पहले वाली बात नहीं है  लेकिन   अभी भी गाँव में शहर से ज्यादा अपनत्व  तो है ही।
हालाँकि अब गाँव में भी पहले वाले होली गायक नहीं रहे। परम पूजनीय विरंचि नारायण मिश्र जी नहीं रहे। वैसे तो समय किसी का इन्तजार नहीं करता है परन्तु अतीत हमेशा विछ्ड़ने पर जायदा सालता है।

रविवार, 1 जनवरी 2012

गत वर्ष का अंत तथा नए वर्ष का शुभारम्भ

 वर्ष २०११ का अंत हुआ तथा नए वर्ष की शुरुआत हुई | वर्षांत और वर्षारंभ का अपना अलग ही रोमांच होता है | इस वर्ष भी ऐसा ही हुआ | इस वर्ष की ख़ास बात यह रही  की वर्षांत शनिवार तथा वर्षारंभ रविवार को रहा जिससे सभी को समय की समस्या नहीं हुई | रही सही कसर बादल और वर्षा तथा तापमान की न्यूनता से सभी अपने - अपने घरों में दुबक कर रह गए | जिससे सभी को वर्षांत तथा वर्षारंभ का अहसास कुछ ज्यादा ही हुआ | सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया | वर्षारंभ में इसमें और ज्यादा आनंद बढ़ गया जब डाक्टरों ने अपने हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया | मुझे इसमें और ज्यादा मजा आया क्योंकि मुझे बहुत दिनों के बाद इतना समय मिला | यूँ तो हमेशा वर्षांत और वर्षारंभ आता है परन्तु  फुर्सत का समय क्या होता है इसका पता इस बार कुछ ज्यादा हुआ |