सोमवार, 28 जुलाई 2014

थामस एल. फ़्रीड्मन लिखित "द वर्ड इज फ़्लैट" 

                                         इस पुस्तक को प्रकाशित होने के लम्बे अन्तराल के बाद मुझे इस पुस्तक के बारे में पता चलने पर मैंने इसे पढ़ा । निश्चित रुप से यह पुस्तक मेरे आज तक के पढ़े पुस्तकों में से अविस्मरणीय रुप में याद रहेगी । 
                                  इस पुस्तक को मैं आज के सभी युवाओं एवम सक्रिय लोगों के लिये आवश्यक समझता हूं । यह पुस्तक आज के जीवन को, विशेष रुप से इसके तकनीकी एवम वैश्विक आयाम को समझने में सहयोगी है । इन्टरनेट आज किस तरह से रचनात्मक एवम विध्वंसात्मक साधन के रुप में सभी को सुलभ है । आज मैनुफ़ैक्चरिंग, हार्डवेयर या साफ़्टवेयर यहां तक कि कृषि भी कैसे वैश्विक हो गयी है इसे सहजता से समझा जा सकता है । 
                                       हम सभी कैसे इसके अंग के रुप में क्रियाशील हैं । आज सुपर पावर भी विस्तृत स्तर पर युद्ध करने की नहीं सोच सकते । तकनीक और विकास जीवन के हर पक्ष पर हावी हो गया है । आज उच्च जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों पर क्यों ज्यादा धन खर्च किया जा रहा है, रिसर्च हो रहा है जबकि बहुत बड़ी संख्या में लोग मलेरिया जैसे बीमारियों से मर रहे हैं जिसपर अगर इसी शिद्दत से रिसर्च होता तो बहुत आसानी से इस पर कंट्रोल किया जा सकता है ।