शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011

shubh deepawali

यह एक बहुत अच्छा संयोग है कि मेरा ब्लोग्ग दीपावली के अवसर पर शुरू हुआ है . सबसे पहले मै अपने गांववालों आत्मीयजनों मित्रों को  दीपावली की शुभकामना अर्पित करता हूँ. क्योंकि इस ब्लोग्ग के केंद्रबिंदु वे ही हैं. हम गांववासी गाँव में पढ़ पल कर बड़े हुए तथा रोजी रोटी तथा जीवनयापन की जद्दोजहद में इधर उधर जहाँ भी जीवन ने अवसर दिया अपने को वहीँ स्थापित कर अपना जीवन जीने लगे. परन्तु गाँव तो गाँव है उसकी याद हमेशा हृदय में जीवंत बनी रही. निश्चित रूप से आज के इन्टरनेट के युग में तथा ब्लॉग्गिंग जैसे सशक्त माध्यम के बहुत आसानी से सहज हो जाने के कारण आपस में संवाद कायम कर पाना आसन हो गया हैं. मैं अपने समस्त  गांववासी बंधुओं को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामना देता हूँ तथा उनके खुशहाली की भगवान से प्रार्थना करता हूँ .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें