मेरा गांव बनकटा मिश्र उत्तरप्रदेश के देवरिया जिला के पूर्वी भाग में सलेमपुर भाटपार रानी रोड पर महुआबारी से एक किलोमीटर दूर छोटी गंडक नदी के किनारे पर स्थित है । मैंने यह ब्लॉग अपने आत्मीयजनों से सजीव संवाद के लिये बनाया है । यद्यपि ब्लॉगिंग के बारे में लगभग कुछ भी नहीं जानता हूं लेकिन अन्यों के ब्लॉग पढ़ने के बाद मेरी ईच्छा जाग्रित हुई कि ब्लॉगिंग संवाद कायम करने के लिये एक अच्छा प्लेटफ़ोर्म है । अतः सभी विज्ञ जनों एवम आत्मीयजनों से विनम्र निवेदन है कि वे अपना मार्गदर्शन एवम सहयोग से मेरी प्रेरणास्रोत बनने की कृपा करें । समय एवम जानकारी बढने के साथ निश्चित रुप से इसे सन्तुष्टि प्रदान करने वाला ब्लॉग बनाने में भगवान का आशीर्वाद की कामना करता हूं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें