शिव मंदिर बनकटा मिश्र
जैसा कि मैंने आप को पिछले पोस्ट में गाँव में सभी दिशाओं में मंदिरों के निर्माण एवं उसके सामुदायिक महत्त्व के बारे में अवगत कराया था । इस पोस्ट में मैं आप को गांव के उत्तर दिशा में विकसित हो रहे शिव मंदिर के बारे में बताएँगे । गांव के ही तिवारी जी अपने रिटायरमेंट के बाद अपना सब कुछ छोड़ कर नदी किनारे धूनी लगा कर मंदिर निर्माण की सपने जैसी लगने वाली आत्म मुक्ति की धुन में लग गए और आज इस पर गांव के सभी लोगों का विशेष ध्यान हो गया है । गांव की सामूहिकता के विकास के लिए यह मंदिर एक केंद्र बिन्दु का स्थान प्राप्त कर लिया है ।
आइए आज हम लोग इस मंदिर और इसकी अदभुत चमत्कारिक मूर्तियों का दर्शन स्वयं करें ।
हनुमान जी की मूर्ति
राधा कृष्ण की मूर्ति
शिव जी की मूर्ति
शिवजी की मूर्ति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें