बनकटा मिश्र गांव का प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल
आज हम लोग गांव के पूर्व में स्थित सरकारी स्कूल के बारे में चर्चा करेंगे । जब हम लोग पढते थे तब यह प्राइमरी स्कूल था । वर्तमान में यह स्कूल क्रमोन्नत होकर मिडिल स्कूल हो गया है । पूर्व में इस स्कूल में आस-पास के कई गांवों के छात्र छात्राएं पढ़ा करते थे । परन्तु अब आस-पास में अनेक स्कूल खुल गए हैं । अब यह स्कूल बनकटा मिश्र तथा बेदवलिया गांव के बच्चों की शिक्षा की जरूरतों को पूरा कर रहा है ।
यह विद्यालय मेरा अल्मा मेटर है । मेरे जीवन की नींव इसी विद्यालय से शुरू हुई । इसकी यादें अविस्मरणीय रहेंगी । इसको बहुत फूलता फालता देखने की इच्छा है । यहाँ के छात्रों को दुनियाँ के अनेक स्थानों पर महत्त्वपूर्ण क्षमता में काम करते और अपना स्थान बनाते देखने की दिली इच्छा है । हमारे गांव के बच्चों के लिये शिक्षा के अतिरिक्त अन्य विकल्प बहुत सीमित है ।
प्राथमिक विद्यालय बनकटा मिश्र, जिला देवरिया |
पूर्व माध्यमिक (मिडिल) विद्यालय बनकटा मिश्र, जिला देवरिया |
बनकटा मिश्र, जिला देवरिया के सरकारी स्कूल का विहंगम दृश्य |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें