- चुनाव सम्पन्न कराने के बाद उम्मीद थी कि वर्षांत आरामदेह तरीके से गुजरेगा परन्तु तत्काल दूरभाष से आदेश प्राप्त हुआ कि चुनाव अपूर्ण होने के कारण शेष रहे संचालको के खाली स्थान के लिए चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने का कार्य किया जावे |
- इस प्रकार से अपने भाग्य में आराम नसीब नहीं है |
- अनेक बार कुछ अच्छे संयोग भी प्राप्त होते हैं जिसकी खुशी निराली ही होती है | यही स्थिति इस प्रकार के आदेश से हुई |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें