वाराणसी में गंगा स्नान, काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन, सारनाथ भ्रमण
बहुत दिनों से परिवार के साथ गंगा स्नान तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन की इच्छा थी जो इस बार पूरी हो सकी । सबसे ज्यादा आनंद गंगा स्नान का रहा । यद्यपि सर्दी होने की वजह से गंगा जी में देर तक डुबकी लगाए रखना आरामदेह नहीं लग रहा था परन्तु गंगा जी में स्नान करने का अहसास बहुत आनंददायक था । उम्मीद है कि ऐसा आनंद बार-बार मिलता रहेगा ।
सबसे पहले आप को दशास्वमेध घाट का दर्शन कराता हूँ । यह चित्र गंगा जी में नॉव के ऊपर से लिया गया है ।
दशास्वमेध घाट |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें